Crime News Update | शिक्षिका से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक नेता गिरफ्तार, कोर्ट ने जेल भेजा

Crime News Update | शिक्षिका से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक नेता गिरफ्तार, कोर्ट ने जेल भेजा

 तिलहर (शाहजहांपुर। शिक्षिका से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक नेता वीरेश शर्मा ने बुधवार को अधिवक्ता के साथ थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। वहाँ दूसरी तरफ पुलिस उसे गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


27 जुलाई को वीरेश शर्मा का कॉलेज की शिक्षिका के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षिका के पिता ने वीरेश शर्मा पर बेटी के साथ दुष्कर्म कर उसे गायब करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने लापता शिक्षिका की शाहजहांपुर के हथौड़ा चौराहा

से बरामद कर लिया। शिक्षिका को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर बयान कराए गए। बुधवार को वीरेश शर्मा ने अपने वकील ओम सिंह के साथ दोपहर करीब एक बजे तिलहर थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। एसपी ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी ने बताया कि पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी वीरेश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। सरेंडर करने की बात गलत है।
और नया पुराने