Out of School Admission News | कूड़ा बीनने वाले 229 बच्चों का परिषदीय स्कूलों में हुआ एडमिशन
नहीं बीनेंगे कूड़ा, स्कूल जाएंगे बच्चे, 229 आउट ऑफ स्कूल बच्चों को किया चिह्नित
229 आउट ऑफ स्कूल बच्चों का कराया जा चुका है प्रवेश जिले में अब तक
मुजफ्फरनगर। जिले में आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिह्नित कर स्कूल भेजने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान में शनिवार को पांच बच्चों का परिषदीय स्कूल में प्रवेश कराया गया।
बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक रमेंद्र मलिक ने बताया कि रुड़की रोड पर झुग्गी झोपड़ी में रहकर कूड़ा बीनने वाले पांच बच्चों को चिह्नित किया गया। इन बच्चों का नामांकन पास के परिषदीय विद्यालय पाहाबुद्दीनपुर में कराया गया। बताया कि अब तक ईंट भट्ठे बागड़िया बस्ती, झुग्गी झोपड़ी, रुड़की चुंगी स्थित बस्ती, कोल्हू पर काम करने वाले 229 आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिह्नित किया जा चुका है।
जिला समन्वयक रमेंद्र मलिक ने बताया कि इन सभी बच्चों का निकट के परिषदीय विद्यालयों में प्रवेश कराया जा चुका है। इन बच्चों का विद्यालयों में विशेष प्रशिक्षण होगा। अध्यापक इन्हें अलग से समय देकर मुख्यधारा में लाएंगे और फिर इनकी कक्षा वाइज सिलेबस के हिसाब से पढ़ाई कराई जाएगी।