तबियत खराब होने पर क्लास रूम में सो गए मास्टर साहब, वीडियो वायरल, सोशल मीडिया कमेंट पढ़ें, बीएसए में दिए जाँच के आदेश | Social Media Comments 2022

तबियत खराब होने पर क्लास रूम में सो गए मास्टर साहब, वीडियो वायरल, सोशल मीडिया कमेंट पढ़ें, बीएसए में दिए जाँच के आदेश | Social Media Comments 2022

सिद्धार्थनगर के एक सरकारी स्कूल का वीडियो सामने आया है। इसमें एक प्रधानाध्यपक क्लास रूम में बच्चों के बीच अपने कपड़े उतारकर सो रहे हैं। वो खर्राटे भी ले रहे हैं। मामला डुमरियागंज विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मझारी का है।

शर्ट उतारकर सो गए मास्टरजी
वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि क्लास रूम में बच्चे बैठे हैं। इन्हीं के बीच में एक टीचर चटाई पर बिना शर्ट के सो रहे हैं। बच्चों के शोरगुल से भी उनकी नींद नहीं टूट रही है। इसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर लोग मजे ले रहे हैं। किसी ने कहा, "शिक्षक को छुट्टी दी जाएं, ताकि आराम कर सकें। तो किसी ने कहा, "60 हजार रुपये सरकार इन्हें सोने के लिए देती है।"ऊपर फोटो पर क्लिक कर आप भी पूरा वीडियो देख सकते हैं।


प्रिंसिपल बोले-तबीयत खराब थी
प्रधानाध्यापक का नाम अल्ताफ अली है। प्रिंसिपल ने सफाई देते हुए कहा, "मेरी तबीयत खराब थी। दवा खाने पर चक्कर आने लगा था। इसी वजह से जमीन पर लेटकर आराम करने लगा था।" वहीं, स्कूल में तैनात में माधुरी मौर्या ने कहा, " इस समय वह अवकाश पर चल रही हैं।"

BEO बोले-जांच कर होगी कार्रवाई
BEO संजय कुमार ने कहा, "वायरल वीडियो के बारे में जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।"
और नया पुराने