निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकों एवं कार्यपुस्तिकाओं के वितरण का यूजर मैनुअल User Manual of Books Distribution / बुक्स डिस्ट्रीब्यूशन फार्म
शैक्षिक सत्र 2022-23 में निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकों एवं कार्यपुस्तिकाओं का वितरण किया जा रहा है। विद्यालयों में वितरित की गयी पाठ्य-पुस्तकों एवं कार्यपुस्तिकाओं का विवरण प्रेरणा पोर्टल के स्कूल लॉगिन से शिक्षकों द्वारा उपलोड किया जाना है। विद्यालय स्तर में अपलोड किए जाने वाले फॉर्म को भरने हेतु यूजर मैन्युअल (टीचर लॉगिन) प्रेषित की जा रही है।
अत: पाठ्य-पुस्तकों एवं कार्यपुस्तिकाओं का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर उपलोड कराना सुनिश्चित करायें।
आज्ञा से,
*महानिदेशक*,
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश।