Viral Video Up basic Students | स्कूल की ड्रेस पहने एक बच्चे को कथित तौर पर कच्ची शराब के पाउच सप्लाई करते वीडियो वायरल
लखीमपुर। सोमवार शाम को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया। इसमें स्कूल की ड्रेस पहने एक बच्चे को कथित तौर पर कच्ची शराब के पाउच सप्लाई करते बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इसे वायरल करने वाले लोग इस वीडियो को खीरी जिले के महेवागंज इलाके का होने का दावा कर रहे हैं। हालांकि अधिकारी इस तरह के वीडियो से अनभिज्ञता जताते हैं। बीएसए डॉ.लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने बताया कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है। जांच कराई जाएगी।
सोमवार की शाम को सोशल मीडिया पर एक छह सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है। बेसिक स्कूलों की ड्रेस पहने एक बच्चा कुछ पाउच हाथ में लेकर जाता दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल करने वालों का दावा है कि यह वीडियो महेवागंज इलाके का है। छात्र के हाथ में जो पाउच दिख रहे हैं वह कच्ची शराब के हैं। फिलहाल अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है न तो उन्होंने इस तरह का कोई वीडियो देखा है। अगर बच्चे के हाथ में शराब के पाउच हैं तो यह गंभीर मामला है इसकी जांच कराई जाएगी। पुलिस ने भी इस तरह के वीडियो की जानकारी से इनकार किया है।