Apply for CTET Duplicate Certificate डुप्लीकेट प्रमाणपत्र और मार्कशीट के दस्तावेजों को प्राप्त करने को अब ऐसे करना होगा आवेदन
सार्वजनिक सूचना
बोर्ड की नीति के अनुसार सी.टी.ई.टी / वर्ष 2011 से 2016 एवं आगे तक के प्रमाणपत्र और मार्कशीट के लिए इच्छुक उम्मीदवार केवल CTET की वेबसाइट DADS ctet website i.e. https://ctet.nic.in/duplicate-marks-sheet-and certificate/ पर ऑनलाइन के माध्यम से ही आवेदन कर सकते है।
सी.टी.ई.टी परीक्षा वर्ष 2011 से 2016 एवं आगे तक के प्रमाणपत्र और मार्कशीट के दस्तावेजों का कोई भी ऑफलाईन आवेदन इस कार्यालय में स्वीकार नही किया जाएगा। अगर आनेदक ऑफ़लाईन डुप्लीकेट प्रमाणपत्र और मार्कशीट के दस्तावेजों के लिए आवेदन करते हैं तो उनका प्रार्थना पत्र एंव DD स्वीकार नही किया जाएगा ।