जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर महोदया से वार्ता के क्रम मे जनपद मे भारी बारिश के मद्देनजर सभी परिषदीय विद्यालयो मे आज अवकाश घोषित कर दिया गया है।
सौ से- बिशिष्ट बी टी सी शिक्षक बे ऐसो जनपद इकाई बलरामपुर
नोट : यह khabar/सूचना सोशल मीडिया के हवाले से है | खबर सत्यता की पुष्टि अपने स्तर से अवश्य कर लें।