सड़क सुरक्षा के स्लोगन Download Road Safety Slogans

सड़क सुरक्षा के स्लोगन | Road Safety Slogans 



पहनो सुरक्षा की माला,
नहीं तो टूटेगा दुर्घटना का ताला।


गलत साइड से जाओगे,
व्यर्थ जान गंवाओगे।


यातायात के नियमों में बरतो सख्ती,
तभी मिलेगी, दुर्घटनाओ से मुक्ति।


गाड़ी चालक दें ध्यान,
बचाएं अपनी व सवारी की जान।


जान भली की जीवन भली,
सड़क कहती की सुरक्षा भली।


अच्छे नागरिक बनकर दिखायें,
सड़क पर वाहन को सुरक्षित चलायें।


फिर से देखो दाएं बाएं,
अगर जो मोटर गाड़ी आए,

हॉर्न घंटी पड़े सुनाई,

तभी जरा रुक जाना भाई।


आप चलायें कोई भी वाहन,
सड़क नियमों का करे पालन।


वाहन चलाते वक्त एक भूल करे नुक्सान,
जिंदगी से छीने ख़ुशियाँ और मुस्कान।


न किसी के दांत तोड़ें, न अपने तुड़वायें,
कृपया गाड़ी को धीरे-धीरे चलायें।


गाड़ी चलाते समय, ना करो इतनी मस्ती,
यह जिंदगी नहीं है इतनी सस्ती।


रोड सुरक्षा की सोच,

हर क्षण हर पल, शुरुआत कर,
वारना ना आएगा कल।


सुन लो ये अनमोल वचन सदा सड़क पर रखो ध्यान,
तेरा एक परिवार है जिसकी बसी है तुझमें जान।


सुरक्षा जीवन का अर्थ हैं,
सुरक्षा के बिना सब व्यर्थ हैं।


सड़क सुरक्षा का पूर्ण ज्ञान,
देता है हमको जीवनदान।


सुरक्षा के नियम जो कोई माने।
वही जीवन का सही महत्व जाने।


यातायात के नियमों में बरतो सख्ती,
तभी मिलेगी, दुर्घटनाओं से मुक्ति।


ऐ भाई जरा देख के चलो,
आगे ही नहीं पीछे भी।


सुरक्षा कर्तव्य है हमारा,
सुरक्षित हो हर कार्य हमारा,
सुरक्षा का धर्म है निभाना,
सुरक्षित रोज घर जाना।


सेफ्टी नियम जीवन के लिए हैं गोल्ड,
क्योंकि इससे दुर्घटना होता है क्लीन बोल्ड।


गाड़ी चलाते वक्त फोन पर ना करें बात,
कहीं आपका जीवन ना छोड़ दे आपका साथ।


न होगी दुर्घटना न होंगे आप परेशान


दुर्घटना पर लगेगा ताला,
जब पहनोगे सुरक्षा की माला (हेलमेट)


ऐ भाई जरा देख के चलो,
आगे ही नहीं पीछे भी


लापरवाही से वाहन ना चलायें,
अपना व अपने परिवार का जीवन बचायें


सुन लो ये अनमोल वचन सदा सड़क पर रखो ध्यान,
तेरा एक परिवार है जिसकी बसी है तुझमें जान


यातायात के नियमों में बरतो सख्ती,
तभी मिलेगी, दुर्घटनाओ से मुक्ति


सड़क पर वाहन चलाते वक्त आप अपनी कीजिये रक्षा,
तभी ख़ुश होगी आप की फैमली और उनको मिलेगी सुरक्षा
और नया पुराने