माध्यमिक शिक्षा विभाग में महानिदेशक की नियुक्ति का शुरू हुआ विरोध | Mahanideshak DGSE Appointment

माध्यमिक शिक्षा में महानिदेशक की नियुक्ति का विरोध शुरु, विभाग के जिम्मेदार पदों पर अफसरों को स्थायी नियुक्ति की मांग

प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा विभाग में महानिदेशक की नियुक्ति का विरोध होने लगा है। राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री रामेश्वर पांडेय का कहना है कि विभाग में अतिरिक्त प्रभार के स्थान पर नियमित अपर मुख्य सचिव, शिक्षा निदेशक एवं अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) तथा मंडलों-जनपदों में संयुक्त शिक्षा निदेशक व जिला विद्यालय निरीक्षकों आदि की नियुक्ति की आवश्यकता है।



लखनऊ। राजकीय शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से माध्यमिक शिक्षा विभाग में सभी पदों पर नियमित अधिकारियों की तैनाती की मांग की है। जो अधिकारी नियुक्त हैं, उनकी उपस्थिति भी सुनिश्चित कराने की मांग की है।

संघ की अध्यक्ष छाया शुक्ला व महामंत्री रामेश्वर प्रसाद पांडेय ने सीएम को भेजे मांग पत्र में कहा है कि सिर्फ महानिदेशक की माध्यमिक शिक्षा विभाग में तैनाती से सुधार नहीं होगा। शासन से लेकर विभाग के ज्यादातर वरिष्ठ पदों पर स्थायी अधिकारी की तैनाती नहीं है।


प्रभारी अधिकारियों के भरोसे काम चल रहा है। यही नहीं प्रदेश के सभी राजकीय इंटर कॉलेजों (बालक/बालिका) सभी पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल कालेजों व राजकीय अभिनव विद्यालयों में भी प्रभारी के स्थान पर नियमित प्रधानाचार्यों की नियुक्ति की जाए।