उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ ने की मांग, राज्य कर्मचारियों को दें बोनस और महंगाई भत्ता | Sachiavalay Sangh Up Latest News
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर राज्य कर्मचारियों को जुलाई 2022 से देय चार प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं बोनस दीपावली से पहले देने की मांग की है। संघ के सचिव ओंकारनाथ तिवारी ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों को यह सुविधा देने के संबंध में तीन अक्तूबर को आदेश जारी कर दिया गया है, लेकिन अभी तक राज्य सरकार ने इस संबंध में निर्णय नहीं लिया है। इससे कर्मचारियों में असंतोष है। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द भत्ता और बोनस भुगतान के संबंध में आदेश जारी किया जाए।