श्रावस्ती | भीषण बारिश के चलते डीएम के मौखिक आदेश पर आज बच्चों के लिए अवकाश घोषित, शिक्षक समय से स्कूल जाकर करेंगे विभागीय कार्य | Sravasti Rainy Day Holiday

श्रावस्ती | भीषण बारिश के चलते डीएम के मौखिक आदेश पर आज बच्चों के लिए अवकाश घोषित, शिक्षक समय से स्कूल जाकर करेंगे विभागीय कार्य | Sravasti Rainy Day Holiday

भीषण वर्षा एवं खराब मौसम के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदया के मौखिक आदेश के क्रम में दिनांक 06.10.2022 को बच्चों का *रेनी डे* अवकाश घोषित किया जाता है। 
उक्त तिथि में बच्चे किसी भी दशा में विद्यालय नहीं आएंगे किन्तु अध्यापक विद्यालय में उपस्थित रहकर अन्य शिक्षणेत्तर कार्य संपादित करेंगे।

 यह आदेश परिषदीय विद्यालयों के साथ ही साथ अशासकीय सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर भी पूर्ण रूप से लागू होगा।

*उक्त आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित कराया जाए।*

आज्ञा से,
अमिता सिंह
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
श्रावस्ती।

नोट : उक्त सूचना/खबर सोशल मीडिया के हवाले से है कृपा कर अपने स्तर से जानकारी भी कर लें |
और नया पुराने