Beo Get Honours by DGSE Education | बीईओ त्रिलोकी नाथ गंगवार को महानिदेशक ने किया सम्मानित

Beo Get Honours by DGSE Education | बीईओ त्रिलोकी नाथ गंगवार को महानिदेशक ने किया सम्मानित

बरेली। भदपुरा विकास खंड अंतर्गत व प्रमाणीकरण संबंधी कार्यों को लेकर स्कूलों में बच्चों का आधार नामांकन विजय किरन महानिदेशक आनंद ने खंड शिक्षा अधिकारी त्रिलोकी नाथ गंगवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।




28 अक्टूबर को ऑनलाइन आयोजित खंड शिक्षा अधिकारियों की समीक्षा बैठक में उक्त कार्यों में भदपुरा ब्लॉक की प्रगति रिपोर्ट सबसे अच्छी पाई गई थी। महानिदेशक ने पत्र जारी कर बीईओ के उज्जवल भविष्य की कामना कर कहा है किरिपोर्ट से स्पष्ट होता है कि अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यशैली, कुशल नेतृत्व व प्रशासनिक क्षमता प्रदर्शित हो रही है जो सराहनीय हैं।
और नया पुराने