शिक्षकों की कहानी सुनाओ प्रतियोगिता 15 को | Story Telling Competition 2022

शिक्षकों की कहानी सुनाओ प्रतियोगिता 15 को | Story Telling Competition 2022

प्रयागराज। परिषदीय शिक्षकों की जिला स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता 15 दिसंबर को सुबह दस बजे से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में होगी। भारतीय लोककथाएं थीम पर आयोजित प्रतियोगिता में साहसिक, मनोरंजक, नीतिपरक, कर्मफलक और मूल्यपरक लोककथाओं की प्रस्तुति होगी। प्रत्येक विकासखंड से दो-दो शिक्षकों का नाम 12 दिसंबर तक मांगा गया है।

और नया पुराने