मानव संपदा पोर्टल हुआ धड़ाम | शिक्षकों की हाजिरी और अवकाश पर छाया संकट ,कई जगह उपस्थिति का नहीं हो सका सत्यापन, वेतन में देरी के आसार | Ehrms Portal Crashed

मानव संपदा पोर्टल हुआ धड़ाम |  शिक्षकों की हाजिरी और अवकाश पर छाया संकट ,कई जगह उपस्थिति का नहीं हो सका सत्यापन, वेतन में देरी के आसार | Ehrms Portal Crashed

लखनऊ। मानव संपदा पोर्टल के बाधित होने से परिषदीय शिक्षक परेशान हैं। उनकी उपस्थिति का सत्यापन नहीं हो पा रहा है, ऐसे में उन्हें अगले महीने वेतन समय से न मिल पाने का डर है। वहीं, विभाग का कहना है कि वेतन का भुगतान समय से होगा।

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय स्तर पर कई जगह प्रधानाध्यापक अभी तक शिक्षकों की उपस्थिति सत्यापित नहीं कर सके हैं। सामान्य व्यवस्था में भी शिक्षकों को छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन मानव संपदा पोर्टल पर ही करना होता है। अन्यथा अनुपस्थिति लग जाती है।

पोर्टल बाधित होने से छुट्टी के भी आवेदन नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने पोर्टल जल्द ठीक कराने की मांग की है। मामले में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने कहा है कि पोर्टल अपडेट किया जा रहा है। वेतन का समय से भुगतान कराया जाएगा। शिक्षक परेशान न हों। 
और नया पुराने