30 रुपये के IPO में पैसे लगाने वाले हुए मालामाल, महीने भर के भीतर 300% का रिटर्न | Indian Trading 2023
पिछले महीने ही पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी का IPO आया था। इसका प्राइस बैंड 30 रुपये तय किया गया था। इसके शेयरों की लिस्टिंग लगभग 100 पर्सेंट के भारी प्रीमियम के साथ हुई थी। आपको बता दें कि इस SME स्टॉक के शेयरों में उछाल केवल लिस्टिंग के दिन ही खत्म नहीं हुआ। ज्वैलरी कंपनी का यह  IPO,  लिस्टिंग के एक महीने के अंदर ही मल्टीबैगर स्टॉक बन गया है। पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी का शेयर हाल के दिनों में उन शेयरों में से एक है जिसने निवेशकों को 300 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। आपको बता दें कि 20 दिसंबर 2022 को इस फैशन ज्वैलरी कंपनी की लिस्टिंग शेयर बाजार (BSE SME) में हुई थी।



लिस्टिंग के दिन ही लगभग 100 पर्सेंट का प्रीमियम
इस फैशन ज्वैलरी कंपनी का पब्लिक इश्यू दिसंबर 2022 में 30 रुपये प्रति शेयर के फिक्स्ड प्राइस पर लॉन्च किया गया था। जबकि कंपनी का IPO,  8 दिसंबर 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 13 दिसंबर 2022 को बंद हुआ। SME इश्यू को 230.94 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि इसके रिटेल हिस्से को 248.68 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसके शेयर 20 दिसंबर 2022 को BSE SME एक्सचेंज में 57 रुपये प्रति शेयर के प्राइस पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के दिन ही ज्वैलरी कंपनी का शेयर निवेशकों को लगभग 100 पर्सेंट लिस्टिंग प्रीमियम देते हुए 59.85 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।
 
लिस्टिंग के बाद भी पैसा हो जाता दोगुना
नए साल की शुरुआत के बाद, इस मल्टीबैगर SME स्टॉक ने 2023 में सभी पांच ट्रेड सेशन में अपर सर्किट को हिट किया है। अगर किसी ने लिस्टिंग के बाद भी पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी के शेयर खरीदे होते, तो उनका पैसा अब तक दोगुना हो जाता। इस फैशन ज्वैलरी कंपनी के शेयर की कीमत एक महीने से भी कम समय में 57 रुपये से बढकर 129.35 रुपये पर पहुंच गया। यानी कंपनी के शेयरहोल्डरों को एक महीने से भी कम समय में 115 पर्सेंट का मुनाफा हुआ।