एनपीएस में फण्ड मैनेजेर को कैसे बदले | How to Fund Manager in NPS full Process
NPS में  अधिकांश लोगों का 3 फण्ड मैनेजेर है, LIC, UTI, और SBI , लगभग 33% सभी।
जो भी फण्ड NPS खाते में पोस्ट होता है, यही उस फण्ड का मैनेजमेंट करते है, और  रिटर्न दिलाते है।

इन तीन के अलावा भी बहुत से फण्ड मैनेजेर है, और हमको ये सुविधा प्राप्त है कि, हम अपने इच्छानुसार फण्ड मैनेजेर साल में एक  बार बदल सकते है।
पिछले साल HDFC सबसे बढ़िया  रिटर्न दिया था, 

इसको देखते हुए मैं अपना फण्ड मैनेजेर HDFC को बना लिया।

आप सब भी अपने हिसाब से जो अच्छा लगे उसे अपना फण्ड मैनेजेर बना सकते है।

तरीका, 

‘ट्रांजैक्ट ऑनलाइन’ टैब पर क्लिक करें और ‘चेंज स्कीम प्रिफरेंस’ के तहत एक्टिव च्वाइस या ऑटो च्वाइस में कोई एक विकल्प चुनें.

एक्टिव च्वाइस ,में सभी फण्ड मैनेजेर दिखेंगे। उनमे से किसी एक को सलेक्ट कर ले।