हापुड़: जनपद District के परिषदीय सरकारी स्कूलों school में तैनात रसोईयों के मानदेय के लिए जिले district के बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag को 30 लाख lakh का बजट Budget मिल गया है। नवंबर माह mahine के मानदेय के लिए बजट Budget मिला है। मानदेय manday मिलने से रसोईयों को राहत मिलेगी।जनपद के परिषदीय सरकारी स्कूलों school में तैनात रसोईये समय पर मानदेय नहीं मिलने के कारण परेशान हैं।
नवंबर और दिसंबर माह mahine का मानदेय अभी तक नहीं मिल पाया है। जिस कारण रसोईये आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। अब 1 माह के मानदेय के लिए जिले के बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag को बजट Budget मिल गया है। 30 लाख 14 हजार का बजट Budget मिला है। बजट आते ही भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द 3-4 दिन के अंदर रसोईयों के खातों में मानदेय manday पहुंच जायेगा।-दो हजार रुपये प्रतिमाह मिल रहा मानदेय
हापुड़। रसोईयों को दो हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय मिल रहा है। नवंबर माह के मानदेय के लिए ग्रांट आ गई है। जबकि दिसंबर माह के मानदेय के लिए अभी बजट का इंतजार है।
– BSA का कथन
रसोईयों के मानदेय manday के लिए 30 लाख lakh का बजट Budget आया है। बजट आते ही भुगतान की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। जल्द रसोईयों के खाते में मानदेय पहुंच जायेगा। दिसंबर माह mahine के मानदेय manday के लिए भी ग्रांट के जल्द आने की उम्मीद है।
-अर्चना गुप्ता, BSA हापुड़