चुनाव ड्यूटी में घर वापसी तक कर्मचारी बीमा सुरक्षा के घेरे में | Election Duty Insurance

चुनाव ड्यूटी में घर वापसी तक कर्मचारी बीमा सुरक्षा के घेरे में | Election Duty Insurance


लखनऊ। चुनाव ड्यूटी के लिए घर से मतदान केंद्र तक जाने और वहां से घर वापसी तक राज्य कर्मचारियों की सुरक्षा एक महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व है। इसके लिए बीमा सुरक्षा का घेरा जरूरी है। ऐसे किसी हादसे में कर्मचारी की मौत हो जाने पर सामूहिक बीमा पॉलिसी का दावा बीमा कंपनी को चुकाना होगा।

  
और नया पुराने