16 अप्रैल को पेंशन संवैधानिक मार्च
2 बजे से नहर कालोनी फतेहपुर
में जितना अधिक से अधिक लोगों को नहर कालोनी ला सकते हैं अपनी ताकत लगा दें अपने हिस्से की लौ जला दें
सभी पेंशन विहीन साथियों को नमस्कार
यह संदेश इस ग्रुप से जितने भी जुड़े हुए साथी हैं आप सब लोगों के लिए हैं यदि आप इस आंदोलन को अपना समझते हैं अपने लिए समझते हैं तो इस आमंत्रण को आप अपने लिए समझें, कि यह आमंत्रण आपके लिए है और आप अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक साथियों के साथ पुरानी पेंशन के इस महायज्ञ में सम्मिलित हो||
पुनः निवेदन है कि कोई भी साथी इस इंतजार में ना रहे कि मुझसे व्यक्तिगत बात नहीं हुई मेरे मैसेज पर कमेंट नहीं हुआ
मैं पुन: हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि इस संदेश को आप अपने लिए ही समझें| मेरी भावनाओं को समझें और मेरा आमंत्रण स्वीकार करें
🙏👍🌹
आपके संघर्षों का पेंशन विहीन साथी
निधान सिंह जिला संयोजक अटेवा फतेहपुर
वैसे भी ईर्ष्यालु लोग तो आपके इस मूवमेंट में आएंगे ही नहीं| वह नहीं चाहते हैं कि आपकी पुरानी पेंशन बहाल हो| कुछ ऐसे लोग भी नहीं आएंगे जिनको यह लगता है कि यह आंदोलन किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ चलाया जा रहा है
और वे लोग अवश्य आएंगे जो चाहते हैं कि हमारे पेंशन विहीन साथियों की पुरानी पेंशन बहाल हो वह किसी भी विभाग या किसी भी संगठन के हो पेंशन बहाल होने के पक्षधर जिंदा साथी अवश्य आएंगे||