परिषदीय विद्यालयों की गतिविधियों/कार्यक्रमो की निगरानी / देखरेख ऑनलाइन माध्यम से करने हेतु मूल्यांकन प्रकोष्ठ का गठन किया गया | Online School Inspection Team Pratapgarh 2023
महानिदेशक स्कूल शिक्षा योग राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय समग्र या विद्या भवन नि कार्यालय पत्रांक राशि/2244-2554/2023-24 दिनांक 24.04.2003 के अनुसार निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शासनादेश WO-1664/68-5-2021-182 दिनाक 23.09.2021 शासनादेश संख्या-1350/665-20022182 दिनांक 27.06.2022 निर्गत किए गए है, जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। प्राय यह देखने में आया है कि विद्यालयों की अकादमिक गतिविधियों में शिथिलता पाई जाती है यारी का सही पालन नहीं होता है तथा शिक्षकों द्वारा समय तथा प्रतिबद्धतापूर्वक लक्ष्य प्राप्ति त्वरित गति से नहीं हो पा रही है। मेटर/जी०ए०पी० द्वारा जो कि नाह में एक बार ही होता है जिसके कारण अन्य कार्य दिवसों में शिक्षक अपने विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों/कार्यक्रम के प्रभा संचालन में रूचि नहीं लेते है। इस कारण शिवाकों में सक्रियता बनाए रखने एवं गतिविधियों के संचालन हेतु निरंतर निगरानी / अनुभवण मानिटरिंग) की आवश्यकता है।

उपरोक्त वर्णित परिस्थितियों में समस्त जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में एक मूल्यांकन प्रकोष्ठ का गठन किए. जाने का निर्णय लिया गया है। इस मूल्यांकन प्रकोष्ठ का उद्देश्य शिक्षकों के मध्य एक ऐसा संवाद / सदेश स्थापित करना है, जिससे वे अपने विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों के नियमित एवं बेहतर संचालन में रुचि लेंगे तथा विद्यालयों में अपेक्षित गतिविधियों को संचालन हेतु सजग रहेंगे। मूल्यांकन प्रकोष्ठ का कार्य परिषदीय विद्यालयों की गतिविधियों/कार्यक्रमो की निगरानी / देखरेख ऑनलाइन माध्यम से (वीडियो कॉल / चॉइस कॉल द्वारा किया जायेगा। उपर्युक्त आदेशो / निर्देशों के क्रम में डायट प्रतापगढ़ में मूल्यांकन प्रकोष्ठ हेतु 6 सदस्यीय टीम का गठन निम्नवत किया जाता है-

श्री अशोक कुमार सिंह प्राचार्य डायट प्रतापगढ़-गुणवत्ता प्रकोष्ठ के द्वारा किये गये कार्य की समीक्षा 2. श्री अमरेन्द्र कुमार मिश्र प्रवक्ता हिन्दी डायट प्रतापगढ़-प्राचार्य को प्रगति आख्या से अवगत कराना।

3. डॉ विवेक त्रिपाठी प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा व प्रतापगढ़ प्रत्येक कार्यदिवस पर 04 विद्यालयों से सूचना एकत्र करना। 4 श्रीमती शिक्षा यादव प्रवक्ता गृह विज्ञान डायट प्रतापगढ़ प्रत्येक कार्यदिवस पर 03 विद्यालयों से सूचना एकत्र करना। 5. सुश्री नूर फाटमा प्रवक्ता उर्दू बाट प्रतापगढ़ प्रत्येक कार्यदिवस पर 03 विद्यालयों से सूचना एकत्र करना।

6. श्री अरुणेन्द्र कुमार पटेल आशुलिपिक डायट प्रतापगढ़-समस्त सूचनाओं का अभिलेखीकरण, सकलन एवं सम्प्रेषण उक्त के क्रम में मूल्यांकन प्रकोष्ठ के समस्त सदस्यों को निर्देशित किया जाता है कि महानिदेशक महोदय, के उक्त सदर्भित पत्र में दिए गए निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें तथा प्रत्येक कार्यदिवस की प्रगति आख्या संलग्न चेक लिस्ट पर सायं 04:00 बजे तक अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करें जिससे उच्चाधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया जा सके। उक्त कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध है इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता एवं लापरवाही न बरती 'जाये।