3960 पदों पर स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी की होगी भर्ती, एसएससी ने जारी किया पदों का ब्योरा, केंद्र सरकार के विभागों में होगी भर्ती | Stenographer Result
प्रयागराज : स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी भर्ती 2022 के तहत केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों एवं कार्यालयों में 3960 पदों पर चयन होगा। कर्मचारी चयन आयोग ने रिक्त पदों का ब्योरा शुक्रवार को जारी कर दिया। स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के तहत 389 जबकि स्टेनोग्राफर ग्रेड डी के अंतर्गत 3571 पदों पर भर्ती होगी।
स्टेनोग्राफर ग्रेड डी में सर्वाधिक 1092 पद सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस में हैं। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में 1005 पद हैं।
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कार्यालय में स्टेनोग्राफर ग्रेड डी के 300 पद हैं। एसएससी ने इस भर्ती के लिए 20 अगस्त से सात सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन लिए थे। उस समय पदों की संख्या का जिक्र नहीं किया था। इसकी कम्प्यूटर आधारित परीक्षा 17 व 18 नवंबर को हुई थी। मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश व प्रयागराज में पंजीकृत 170896 अभ्यर्थियों में से 65431 (38.29 प्रतिशत) अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
एसएससी सितंबर और अक्तूबर में सात विभागीय परीक्षाओं के आवेदन लेगा। सभी की परीक्षा फरवरी-मार्च में प्रस्तावित है। ग्रेड सी स्टेनोग्राफर लिमिटेड डिपार्टमेंटल एग्जाम 2018-19 व 2020-22 के लिए आवेदन क्रमश एक व 15 सितंबर से लिए जाएंगे, जबकि एसएसए /यूडीसी ग्रेड लिमिटेड कंपटीटिव एग्जाम 2018-19 व 2020-22 के लिए आवेदन क्रमश आठ सितंबर व 13 अक्तूबर से संभावित हैं। जेएसए/एलडीसी ग्रेड लिमिटेड कंपटीटिव एग्जाम 2019-20 व 2021-22 के लिए आवेदन क्रमश 22 सितंबर व छह अक्तूबर से होंगे।
29 सितंबर से आवेदन लिए जाएंगे सेंट्रल सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट्स ग्रेड लिमिटेड कंपटीटिव एग्जाम 2018-20 के लिए ।
पांच महीने में सात भर्तियों के आवेदन लेगा एसएससी
प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग अगले पांच महीने में सात सीधी भर्तियों के लिए आवेदन लेने जा रहा है। आयोग की ओर से शुक्रवार को जारी संशोधित कैलेंडर में इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने और परीक्षा की संभावित तिथि दी गई है। इसी के साथ आयोग सितंबर और अक्तूबर में सात विभागीय परीक्षाओं के लिए भी ऑनलाइन आवेदन लेगा।
भर्ती का नाम आवेदन परीक्षा
मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) एवं हवलदार एग्जाम 2023 14 जून से 14 जुलाई सितंबर
दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में सब इंस्पेक्टर एग्जाम 2023 20 जुलाई से 13 अगस्त अक्तूबर
जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकैनिकल एवं इलेक्ट्रिकल) 2023 26 जुलाई से 16 अगस्त अक्तूबर
स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी 2023 दो से 23 अगस्त अक्तूबर-नवंबर
जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर व सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर एग्जाम 2023 22 अगस्त से 12 सितंबर अक्तूबर-नवंबर
दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) महिला/पुरुष एग्जाम 2023 एक से 30 सितंबर नवंबर-दिसंबर
दिल्ली पुलिस में मल्टी टास्किंग स्टाफ (सिविलियन)एग्जाम 2023 दस से 31 अक्तूबर दिसंबर 2023,जनवरी 2024
सात विभागीय परीक्षाएं भी कराएगा कर्मचारी चयन आयोग
पांच माह में सात भर्तियों के आवेदन लेगा एसएससी, एमटीएस 2023 के लिए आवेदन 14 जून से संभावित, संशोधित कैलेंडर हुआ जारी
प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग अगले पांच महीने में सात सीधी भर्तियों के लिए आवेदन लेने जा रहा है। आयोग की ओर से शुक्रवार को जारी संशोधित कैलेंडर में इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने और परीक्षा की संभावित तिथि दी गई है। इसी के साथ आयोग सितंबर और अक्तूबर में सात विभागीय परीक्षाओं के लिए भी ऑनलाइन आवेदन लेगा।
सात विभागीय परीक्षाएं भी कराएगा आयोग एसएससी सितंबर-अक्तूबर में सात विभागीय परीक्षाओं के आवेदन लेगा। परीक्षाएं फरवरी-मार्च में होनी हैं। ग्रेड सी स्टेनोग्राफर डिपार्टमेंटल एग्जाम 2018-19 व 2020-22 के लिए आवेदन क्रमश एक व 15 सितंबर से लिए जाएंगे, एसएसए/यूडीसी ग्रेड कंपटीटिव एग्जाम 2018-19 व 2020-22 के लिए आवेदन क्रमश आठ सितंबर, 13 अक्तूबर से संभावित हैं। जेएसए/एलडीसी ग्रेड कंपटीटिव एग्जाम 2019-20 व 2021-22 के लिए आवेदन क्रमश 22 सितंबर व छह अक्तूबर से होंगे।
आयोग सितंबर, अक्तूबर में ऑनलाइन आवेदन लेगा
भर्ती नाम आवेदन परीक्षा
मल्टी टास्किंग स्टाफ 14 जून से 14 जुलाई सितंबर
दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर 20 जुलाई से 13 अगस्त अक्तूबर
जूनियर इंजीनियर 2023 26 जुलाई से 16 अगस्त अक्तूबर
स्टेनोग्राफर सी-डी दो से 23 अगस्त अक्तूबर-नवंबर
जूनियर ट्रांसलेटर 2023 22 अगस्त से 12 सितंबर अक्तूबर-नवंबर
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एक से 30 सितंबर नवंबर-दिसंबर
मल्टी टास्किंग स्टाफ एक से दस अक्तूबर दिसंबर 2023 जनवरी
पीएसएस-जे 2022 दिव्यांग अभ्यर्थियों के परिणाम तलब
प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लोक सेवा आयोग को पीएसएस जे 2022 की प्रारंभिक परीक्षा में याची अभ्यर्थियों के परिणाम 22 मई को पेश करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति एसडी सिंह, न्यायमूर्ति राजेंद्र कुमार की खंडपीठ ने शुभम मिश्र और अन्य की याचिका पर दिया है। याची शारीरिक दिव्यांग हैं। उनका एक हाथ, एक पैर है। कोर्ट के आदेश पर ही प्रारंभिक परीक्षा में प्रोविजनली शामिल किए गए थे। कोर्ट ने कहा कि प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि दो याचियों, चंद्रकांत पांडे का परिणाम सीलबंद कवर में रखा गया है। याचियों ने शारीरिक दिव्यांग के लिए कट ऑफ अंक प्राप्त किए हैं उसे परीक्षण के लिए खोला जाए।
3960 पदों पर स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी की भर्ती होगी
प्रयागराज : स्टेनोग्राफर ग्रेड सी-डी भर्ती 2022 के तहत केंद्र के मंत्रालयों, विभागों, कार्यालयों में 3960 पदों पर चयन होगा। आयोग ने पदों का ब्योरा जारी कर दिया। स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के तहत 389 स्टेनोग्राफर ग्रेड डी के 3571 पदों पर भर्ती होगी। कार्मिक प्रशिक्षण में 1005 पद हैं। नियंत्रक, महालेखा परीक्षक कार्यालय में 300 पद हैं। एसएससी ने इसके लिए 20 अगस्त से सात सितंबर तक आवेदन मंगाए थे।

Tags:
Sarkari naukri

