Composite School guideline 2023 | संविलियन विद्यालयों के संबंध में दिशा निर्देश

Composite School guideline 2023 |  संविलियन विद्यालयों के संबंध में दिशा निर्देश

निरीक्षण में यह देखा गया है कि कम्पोजिट विद्यालय अद्यदिवस तक एक इकाई के रूप में संचालित न होकर पूर्व की भाँति पृथक-पृथक ईकाई के रूप में कार्य कर रहे है….

शिक्षक डायरी के अवलोकन से यह स्पष्ट हुआ है कि प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों द्वारा पृथक पृथक शिक्षण कार्य किया जा रहा है, जबकि प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को पढ़ाने के लिए पर्याप्त योग्यता धारित करते है।

अतः निर्देशित किया जाता है कम्पोजिट विद्यालय में कार्यरत सभी अध्यापकों अनुदेशक शिक्षामित्र को समाहित करते हुए समेकित रूप से समय विभाजन चक / समय सारिणी निर्धारित करायें…



और नया पुराने