अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण विशेष | 14 जून 2023 तक भरे हुए आवेदन पत्र में संशोधन/रिसेट कर 17 जून 2023 तक भरे जाने का आदेश जारी | Inter District Mutual Transfer Date Extend 2023
सभी साथियों से निवेदन है कि आज आए सचिव साहब के आदेश को ध्यान से पढे।
नए आवेदन की डेट नहीं बढाई गई है सिर्फ त्रुटि सुधार के लिए BSA के लॉगिन से 2 दिन तक फॉर्म रीसेट हो सकता है वह भी आपके प्रार्थना पत्र पर। 14 के बाद फॉर्म उन्ही का खुलेगा जिनका भरा जा चुका है। नया फॉर्म 14 के बाद नहीं भरा जा सकेगा।
आवेदन की अंतिम तिथि आज 14/06/2023 ही है।
स्थानान्तरण पोर्टल पर प्रदर्शित मानव सम्पदा पोर्टल का त्रुटिपूर्ण डाटा एवं सबमिट करने के पश्चात आवेदन में प्रदर्शित त्रुटियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगिन पर शिक्षक एवं शिक्षिका के डाटा को संशोधित एवं रिसेट किये जाने की सुविधा उपलब्ध कराये जानें तथा उक्त त्रुटियों में सुधार एवं आवेदन पत्र संशोधित / रिसेटे किये जाने के उपरान्त आवेदन पत्र भरे जाने की तिथि को दिनांक 17.06.2023 के मध्यरात्रि तक बढ़ायी जा रही है।