Election duty Salary Freeze नगर निकाय निर्वाचन 2023 के प्रशिक्षण से अनुपस्थित कार्मिकों के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेश तक रोक लगी
जिला विकास अधिकारी / सह-प्रभारी अधिकारी कार्मिक नगर निकाय निर्वाचन 2023 के आदेश पत्रांक / 1537 /न०नि०निर्वा० / प्रशि- अनुपस्थित / 2022-23 दिनांक 06.05.2023 के क्रम में इस कार्यालय के पत्रांक / निर्वाचन / 1490-99 / 2023-24 दिनांक-12.05.2023 के द्वारा प्रशिक्षण से अनुपस्थित कार्मिकों के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेश तक रोक लगायी गयी है। उक्त आदेश सम्बन्धित अनुपस्थित कार्मिकों के केवल माह मई-2023 के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेश तक रोक हेतु लागू है। उक्त के अतिरिक्त शेष आदेश पूर्ववत रहेगा।