Election duty Salary Freeze नगर निकाय निर्वाचन 2023 के प्रशिक्षण से अनुपस्थित कार्मिकों के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेश तक रोक लगी

Election duty Salary Freeze   नगर निकाय निर्वाचन 2023 के प्रशिक्षण से अनुपस्थित कार्मिकों के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेश तक रोक लगी

जिला विकास अधिकारी / सह-प्रभारी अधिकारी कार्मिक नगर निकाय निर्वाचन 2023 के आदेश पत्रांक / 1537 /न०नि०निर्वा० / प्रशि- अनुपस्थित / 2022-23 दिनांक 06.05.2023 के क्रम में इस कार्यालय के पत्रांक / निर्वाचन / 1490-99 / 2023-24 दिनांक-12.05.2023 के द्वारा प्रशिक्षण से अनुपस्थित कार्मिकों के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेश तक रोक लगायी गयी है। उक्त आदेश सम्बन्धित अनुपस्थित कार्मिकों के केवल माह मई-2023 के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेश तक रोक हेतु लागू है। उक्त के अतिरिक्त शेष आदेश पूर्ववत रहेगा।

और नया पुराने