प्रमोशन हेतु ज्येष्ठता सूची जारी करने के संबंध में | Up Basic Teacher Promotion Seniority List Order 2023
सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद्, प्रयागराज के द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में पूर्व में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षक/शिक्षिकाओं की सेवा अवधि की गणना 30.04.2023 तक करते हुए निर्धारित प्रारूप पर पोर्टल पर अपलोड की गयी थी, के क्रम में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्रांक / बेoशिoप / 29121-99/2023-24 दिनांक 15.10.2023 के द्वारा सेवा अवधि की गणना दिनांक 30.09.2023 तक करते हुए अंतिम ज्येष्ठता सूची अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया है।
अतः पूर्व में तैयार की गयी अन्तिम ज्येष्ठता सूची की प्रति इस पत्र के साथ संलग्न कर आपको निर्देशित किया जाता है कि संलग्नक सूची का अभिलेखीय मिलान कर लें तथा अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के फलस्वरूप यदि ज्येष्ठता सूची में कोई परिवर्तन हुआ हो या अन्य कोई त्रुटि हो तो ( सूची से नाम हटाना या जोडना हो) साक्ष्य सहित उसका निस्तारण करते हुए सेवा अवधि की गणना दिनांक 30.09.2023 तक करते हुए साफ्ट एवं हार्ड कापी में सभी सूचनांए अंग्रेजी के TIME NEW ROMAN मे अंकित करते हुए दिनांक 30.10.2023 तक निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा उपरोक्तानुसार किसी प्रकार की त्रुटि नही है से संबंधी प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
प्रकरण अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध है। शिथिलता / विलम्ब की दशा में सम्पूर्ण उत्तरदायित्व आपका होगा।