Lekhpal Bharti 2023 | लेखपाल भर्ती में 842 को और मौका

Lekhpal Bharti 2023 | लेखपाल भर्ती में 842 को और मौका
लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखपाल भर्ती में प्रमाण पत्र मिलान के लिए 842 अभ्यर्थियों को अतिरिक्त बुलाया है। यह फैसला इसलिए किया गया है कि पद खाली न रह जाए। इन अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का मिलान दो व चार दिसंबर को आयोग कार्यालय में किया जाएगा।
राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा-(प्रा0अ0प0-2021)/02 के अंतर्गत अर्हता/अभिलेख परीक्षण हेतु चिन्हित अभ्यर्थियों की अनुपूरक सूची के सम्बन्ध में ।



और नया पुराने