PET Answer Key Official 2023 | पीईटी की प्रोविजनल आंसर की जारी, 15 नवंबर तक आपत्ति करा सकें दर्ज
लखनऊ। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) 2023 की प्रोविजनल आंसर सोमवार की जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी इस पर 15 नवंबर तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। 


आयोग की ओर से 28-29 अक्तूबर को 35 जिलों में दो-दो पालियों में पीईटी का आयोजन किया गया था। आयोग के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल ने बताया कि लिखित परीक्षा के मास्टर सेट की तिथि व पालीवार प्रोविजनल उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थी इसे आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं और ऑनलाइन अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।