निपुण एसेसमेंट में बाधा डालने पर डायट प्राचार्य ने दो शिक्षक व शिक्षामित्र को दिया नोटिस | Nipun App Assessment Regarding
प्रतापगढ़,। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अतरसंड में चल रहे निपुण एसेसमेंट प्रशिक्षण में बाधा पैदा करने और डीएलएड प्रशिक्षुओं को धमकी देने वाले परिषदीय स्कूल के दो शिक्षकों और एक शिक्षामित्र को डॉयट प्राचार्य ने नोटिस जारी की है। जिसमें कहा गया है कि गुरुवार सुबह 11 बजे कार्यालय में उपस्थित होकर संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं देने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति कर दी जाएगी। प्रशिक्षण में सहयोग कर रहे डीएलएड प्रशिक्षुओं को प्राथमिक विद्यालय थरिया गौरा के शिक्षक संजय पांडेय व शिक्षामित्र शैलेश ओझा और प्राथमिक विद्यालय बरीबोझ लालगंज के शिक्षक सुशांत कुमार पांडेय की ओर से धमकी दी गई थी। प्रशिक्षण का समय परिवर्तित कर मन मुताबिक नहीं करने पर आरोपित शिक्षकों ने डीएलड प्रशिक्षुओं को देख लेने की धमकी दी थी। प्रशिक्षुओं ने इसकी शिकायत डॉयट प्राचार्य से की थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने सम्बंधित शिक्षक व शिक्षामित्र को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।


डायट प्रशिक्षुओं को असेसमेंट के दौरान धमकी देने पर नोटिस जारी