UPPSC PAPER OUT | पेपर लीक मामले के चलते लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई RO/ ARO परीक्षा के संबंध में अब शासन लेगा निर्णय, 27 फरवरी तक मांगे साक्ष्य

UPPSC PAPER OUT | पेपर लीक मामले के चलते लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई RO/ ARO परीक्षा के संबंध में अब शासन लेगा निर्णय, 27 फरवरी तक मांगे साक्ष्य

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 11.02.024 को आयोजित की गई समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा - 2023 के संबंध में शासन को संज्ञान में लाए गए तथ्यों एवं शिकायतों के दृष्टिगत परीक्षा की शुचिता व पारदर्शिता के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है कि परीक्षा के संबंध में प्राप्त शिकायतों का शासन स्तर पर परीक्षण किया जाए।

सर्व साधारण को यह मूचित किया जाता है कि इस परीक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा इसकी शुचिता को प्रभावित करने वाले तथ्यों को संज्ञान में लाना चाहें तो वह अपना नाम तथा पूरा पता तथा साक्ष्यों सहित कार्मिक तथा नियुक्ति विभाग के ई-मेल आई.डी. - secyappoint@nic.in पर दिनांक 27.02.2024 तक उपलब्ध करा सकते हैं।





और नया पुराने