बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन सभी सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ा | Summer Holiday Extended Till 24 June 2024

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्राणाधीन संचालित कक्षा 01 से 08 तक के परिषदीय विद्यालय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के सम्बन्ध में आदेश जारी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान एवं गर्मी के दृष्टिगत ग्रीष्मकालीन अवकाश के सम्बन्ध में निम्नवत निर्देशित किया जाता है-

1. दिनाक 24.06.2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि को बढ़ाया जाता है।

2. दिनांक 25.06.2024 से शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी प्रातः 07.30 बजे से अपरान्ह 01.30 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहकर अन्य प्रशासकीय दायित्वों का निर्वहन करेंगे। 

3. दिनांक 28.06.2024 से छात्र-छात्रा विद्यालय में प्रातः 7.30 बजे से प्रातः 10.00 बजे तक उपस्थित रहेंगे।

4. दिनांक 01.07.2024 से विद्यालय प्रातः 07.30 बजे से 01.30 बजे तक संचालित किये जायेंगे तथा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार शैक्षिक कार्य किया जायेगा।

और नया पुराने