अयोध्या व आजमगढ़ के डीआईओएस समेत चार शिक्षा अधिकारियों के तबादले | Up Education Officer Transfer 2024
लखनऊ। शासन ने मंगलवार को अयोध्या व आजमगढ़ के डीआईओएस समेत चार शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके अनुसार अयोध्या के डीआईओएस राजेश कुमार आर्या को डायट बाराबंकी में उप प्राचार्य, डायट उन्नाव के वरिष्ठ प्रवक्ता पवन कुमार तिवारी को प्रभारी डीआईओएस अयोध्या बनाया है।
इसी क्रम में स्थानांतरित डीआईओएस आजमगढ़ राम सागर पति त्रिपाठी को बेसिक शिक्षा विभाग में भेजा है। जबकि डायट सिद्धार्थनगर के वरिष्ठ प्रवक्ता उपेंद्र कुमार को प्रभारी डीआईओएस आजमगढ़ बनाया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव आलोक कुमार ने सभी संबंधित शिक्षा अधिकारियों को तत्काल प्रतिस्थानी की प्रतिक्षा किए बिना तुरंत कार्यभार संभालने का निर्देश दिया है।