डीएफएस ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए शुरू किया वेतन खाता पैकेज, पैकेज में बैंकिंग बीमा व कार्ड की सुविधा एक जगह | DFS Salary Packages 2026
नई दिल्ली। वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) ने केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए एक समग्र वेतन खाता पैकेज शुरू किया, जिसके तहत एक ही खाते में बैंकिंग और बीमा लाभों की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस पैकेज के तीन मुख्य खंड हैं बैंकिंग, बीमा और कार्ड, जो इसे केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए एक संपूर्ण वित्तीय समाधान बनाते हैं।
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि डीएफएस ने वेतन खाता पैकेज के जरिये केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की वित्तीय स्थिति और सामाजिक सुरक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। वेतन खाता पैकेज का शुभारंभ बुधवार को वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम नागराजू ने किया।
पैकेज की मुख्य विशेषताएं: इस पैकेज में 1.50 करोड़ तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, 2 करोड़ तक का हवाई दुर्घटना बीमा, जीरो बैलेंस वेतन खाता, आवास, शिक्षा, वाहन व व्यक्तिगत जरूरतों के लिए ऋण पर रियायती ब्याज दरें आदि शामिल हैं। कार्ड के लाभों में एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, रिवॉर्ड प्रोग्राम, कैशबैक ऑफर, - असीमित लेनदेन और शून्य रखरखाव शुल्क शामिल हैं।
Tags:
Hindi News