download uptet 2018 unofficial answer key for primary and junior al sets click to download - upbasiceduboard.gov.in, tet, uptet 2018, upbasiceduboard.gov.in 2018
UPTET 2018, रिजल्ट 5 दिसम्बर तक, परीक्षा में 95 फीसदी अभ्यर्थी हुए शामिल- download uptet 2018 unofficial answer key for primary and junior al sets click to download - upbasiceduboard.gov.in, tet, uptet 2018, upbasiceduboard.gov.in 2018
लगातार गड़बड़ियों के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी पर इस परीक्षा को सफलतापूर्वक करवाने का दबाव था। पर्यवेक्षक से लेकर कक्ष निरीक्षक तक के मोबाइल बाहर ही जमा करा लिये गए थे। इसके अलावा प्रवेश द्वार पर वॉयर रिकार्डर वाले सीसीटीवी लगवाये गए थे। वहीं प्रश्नपत्र सेट करने में ध्यान रखा गया है कि ऐसे सवाल ही पूछे जाएं जिनके एक से ज्यादा जवाब न हो।
पल-पल का लिया अपडेट
अपर मुख्य सचिव डा. प्रभात कुमार रविवार सुबह से ही विभागीय अधिकारियों के अलावा पुलिस, एसटीएफ और खुफिया विभाग से लगातार अपडेट लेते रहे। अपर मुख्य सचिव एसटीएफ के आईजी से भी बात की। शासन स्तर से परीक्षा पर सुबह से निगाह रखी गई और दोनों पालियों के अपडेट डा. प्रभात कुमार को दिया गया। डा. कुमार के मुताबिक, हम इस परीक्षा का रिजल्ट जल्द घोषित करने का प्रयास करेंगे। हमने इस परीक्षा में अतिरिक्त सावधानियां बरतीं। रविवार को हुई परीक्षा में बरेली व हरदोई में सॉल्वर गैंग पकड़े गए और लगभग डेढ़ दर्जन मुन्नाभाई पकड़े गए। सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ कर इन पर एनएसए लगाने की तैयारी है।