बेसिक शिक्षा विभाग के 5 बीएसए बने डीआईओएस, bsa promotion order for dios post
बेसिक शिक्षक परिवार न्यूज - राजधानी सहित जनपद बरेली, कानपुर नगर, बहराइच, गौतमबुद्ध नगर, जौनपुर, व ललितपुर जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारियों का अब प्रमोशन हो चुका है ।
ये सातों अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक का दायित्व निर्वहन करेंगे । अपर संयुक्त सचिव रेणुका कुमार ने आदेश जारी कर नवीन तैनाती में कार्यभार ग्रहण के निर्देश जारी किए हैं ।
लखनऊ में तैनात बीएसए अमरकांत सिंह बरेली, कानपुर नगर के बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी जौनपुर, बीएसए बहराइच श्याम किशोर त्रिपाठी कानपुर नगर, व बीएसए गौतमबुद्ध नगर सहारनपुर, बीएसए जौनपुर राजेंद्र सिंह आगरा,के डीआईओएस बनाये गए हैं । वहीं ललितपुर जिले के बीएसए मनोज कुमार वर्मा सहायक निदेशक माध्यमिक शिक्षा बनाये गए हैं ।