#Fatehpur - जिनको एरियर न मिला हो 5 फरवरी तक लेखाधिकारी कार्यालय में पेश करें बिल
फतेहपुर - बेसिक शिक्षा न्यूज : जिले के शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है । जिन शिक्षकों व शिक्षामित्रों को अभी तक सातवें वेतनमान का एरियर व किसी भी तरह का बकाया अभी तक न मिला हो वो अपना बिल पांच फरवरी लेखाधिकारी कार्यालय में जमा कर दें ताकि 31 मार्च के पहले उनका भुगतान हो सके ।
वर्तमान लेखाधिकारी श्री विनय प्रजापति के कार्यों व शिक्षको के प्रति उनका लगाव बेहद काबिले तारीफ है । पहली बार ऐसा हुआ कि बेसिक शिक्षको के सभी देयकों का भुगतान हो चुका है । और जिन शिक्षकों के भुगतान किन्ही कारणवश नही उनके भुगतान 31 मार्च के पहले करने की तैयारी चल रही है ।