फतेहपुर जिले में नए सीडीओ की तैनाती का आदेश जारी,transfer posting of cdo
फतेहपुर । शासन ने जनपद फतेहपुर के प्रशासनिक अमले में फिर से फेर बदल किया है । वर्तमान में मुख्य विकास अधिकारी का तबादला कर नए सीडीओ के रूप में जौनपुर जिले के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश को तैनाती का आदेश जारी किया गया है । ये ट्रांसफर शासन द्वारा जनहित किये गए हैं ऐसा आदेश में कहा गया है ।