Raebareli - अब मौसम हुआ साफ बेसिक स्कूल खुलेंगे 9 से 3 school time changed

रायबरेली । भीषण शीतलहर के कारण जिलाधिकारी के आदेश पर बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में समय परिवर्तन किया गया था ।

 लेकिन अब मौसम पूरी तरह साफ हो चुका है इसके बावजूद अभी भी स्कूल पुराने हिसाब से ही खुल रहे हैं । बीएसए रायबरेली ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर 9 से 3 स्कूल खुलवाने के निर्देश दिए हैं ।