Inter district transfer अन्तर्जनपदीय ट्रांसफर 2020 की counseling में लगने में वाले प्रपत्र forms
बेसिक स्कूलों में तैनात जिन शिक्षकों ने अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है नीचे दिए ये प्रपत्र उनके लिए बहुत काम के हैं जरूर डाउनलोड कर लें ।
अन्तर्जनपदीय ट्रांसफर के लिए अभिलेखों की जांच हेतु सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने आदेश जारी कर दिया है । जिसमें ऑनलाइन आवेदन के समय जो जानकारियां व प्रमाण पत्र सबमिट की गई हैं उनकी जांच होनी है ।
इसके बाद दी जानकारियों का अभिलेखीय मिलान के बाद आवेदन पत्रों को अग्रसारित किया जाना है ।
शिक्षकों की सुविधा के लिए यहां पर दो प्रपत्र दिए हैं । एक प्रपत्र अन्तर्जनपदीय ट्रांसफर के बाद अन्य जिले में ज्येष्ठता सम्बन्धी न दावा न करने का प्रपत्र है ।
जिसे एक हलफनामा में नोटरी से प्रमाणित हों । दूसरा प्रपत्र पारस्परिक स्थानान्तरण चाहने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं के आपसी सहमति का प्रमाण पत्र है । जिसे आप डाऊनलोड कर प्रिंट निकालकर रख लें । यह आगे बहुत काम आने वाले प्रपत्र है ।