3 फरवरी को होगी अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण 2020 में आवेदन करने वालों की काउंसलिंग inter-district transfer counseling

प्रतापगढ़ : बेसिक शिक्षा परिषद न्यूज - अन्तर्जनपदीय ट्रांसफर की राह ताक रहे बेसिक शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है ।

3 फरवरी को होगी अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण 2020 में आवेदन करने वालों की काउंसलिंग inter-district transfer counseling
3 फरवरी को होगी अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण 2020 में आवेदन करने वालों की काउंसलिंग inter-district transfer counseling

ट्रांसफर की प्रक्रिया ने जोर पकड़ा है । जिन शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अपने गृह जनपद में जाने के लिए अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण हेतु ऑनलाइन आवेदन किया था ।

उनके प्रमाण पत्रों की जांच हेतु 3 फरवरी 2020 को कौन्सिलिंग होगी। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ ने आदेश जारी किया है । इस कौन्सिलिंग में शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच होनी है जो उन्होंने ऑनलाइन आवेदन के समय सबमिट किये हैं ।

अगर प्रमाण पत्रों व दी गयी जानकारी में कोई भ्रामक जानकारी है । तो आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा ।

इसके अलावा जिन शिक्षकों व शिक्षिकाओं द्वारा दी जानकारी अभिलेखों के अनुसार जांच में सही होगी उनके आवेदन अग्रसारित किये जायेंगे । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश का आप भी अवलोकन कर सकते हैं ।