Unnao - जिलाधिकारी की घोषणा कुष्ठ रोग जड़ से मिटायेंगे हम,We will eradicate leprosy from the root of the DM
उन्नाव - बेसिक शिक्षक परिवार न्यूज : कुष्ठ रोग नियंत्रण को उन्नाव जिला प्रशासन बेहद संजीदा हो चला है । उन्नाव के जिलाधिकारी ने एक घोषणा पत्र जारी किया है । जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि 30 जनवरी को कुष्ठ रोग से जिले को मुक्त कराने में कोई कसर नही छोडने की बात कही गयी है । इसके लिए बाकायदा एक घोषणा पत्र जारी किया गया है ।
जिले में कुष्ठ रोग से पीड़ित रोगियों की पहचान की जाएगी । इसके लिए जिले में उपलब्ध संसाधनों का उपयोग किया जाएगा । कुष्ठ रोगी के साथ किसी प्रकार का कोई भेद भाव न करें ।
![]() |
Unnao - जिलाधिकारी की घोषणा कुष्ठ रोग जड़ से मिटायेंगे हम,We will eradicate leprosy from the root of the DM |
कुष्ठ रोगियों को मुख्य धारा में लाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा।