#mirzapur - लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर पकड़ेंगे साँड मुख्यमंत्री भ्रमण कार्यक्रम में लगी ड्यूटी, bull hold by engineers

मिर्जापुर । यह अजीबोगरीब आदेश मिर्जापुर जिले का है जहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंगा यात्रा के दौरान आ रहे हैं । उनके कार्यक्रम में कोई दखल न पहुचे इसके लिए वहां पर लोक निर्माण विभाग मे तैनात अधिशाषी अभियंताओं की ड्यूटी लगाई गई है । सोशल मीडिया में यह आदेश खूब वायरल हो रहा है । लोग खूब चुटकी ले रहे हैं । अभी हाल ही में सिद्धार्थनगर जिले में शिक्षिकाओं की ड्यूटी सामूहिक विवाह की दुल्हनों को सजाने में लगाई गई थी । सोशल मीडिया में आदेश वायरल हो गया था । जिस पर मामला बेसिक शिक्षा मंत्री के संज्ञान में आते ही उच्च अधिकारियों से जवाब तलब शुरू हो गया । जिलाधिलारी ने आनन फानन में बीईओ की सस्पेंड कर दिया था । अब आदेश भी वायरल हो रहा है । 
Engineers of Public Works Department will hold duty in the bull chief minister's tour program