फतेहपुर - विकासखण्ड वार चयनित एसआरपी सदस्यों की सूची जारी, Block wise list of selected SRP members released,

फतेहपुर : प्राइमरी का मास्टर हिंदी न्यूज डेस्क - जिले के परिषदीय स्कूलों में पठन पाठन की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे इसके लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य आनन्द कर पांडेय ने एसआरजी सदस्यों का गठन कर दिया है । एसआरसी की सूची विकास खण्ड वार जारी की गई है ।

एआरजी के रूप में फिलहाल ऐरायां, असोथर, बहुआ भिटौरा, व मलवां विकास खण्ड के एसआरजी सदस्यों की सूची जारी की गई है ।
हर विकास खण्ड में कुल 6 एसआरजी सदस्यों का चुनाव डायट प्राचार्य द्वारा किया गया है।

बेसिक शिक्षक परिवार डॉट कॉम को बताया गया कि अब प्रशिक्षण के पहले और बाद में क्रमशः pre training servey और  post training survey भी कराया जाएगा । ताकि प्रशिक्षण में आये सभी प्रतिभागियों के सारे डाउट्स क्लियर हो सकें ।



फतेहपुर - विकासखण्ड वार चयनित एसआरपी सदस्यों की सूची जारी, Block wise list of selected SRP members released,
फतेहपुर - विकासखण्ड वार चयनित एसआरपी सदस्यों की सूची जारी, Block wise list of selected SRP members released,