मिड डे मील राशन के मांगपत्र में गड़बड़ी, बीएसए ने मांगा जवाब,mid day meal notice,फतेहपुर जिले की खबर
byKamal Kripal•
मिड डे मील राशन के मांगपत्र में गड़बड़ी, बीएसए ने मांगा जवाब,mid day meal notice,फतेहपुर जिले की खबर
फतेहपुर - प्राइमरी का मास्टर हिंदी न्यूज रिपोर्ट, बेसिक स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को दोपहर के भोजन में गर्मागर्म भोजन मिले इसके लिए शासन द्वारा मिड डे मील योजना चलाई जा रही है । एमडीएम में कितना खाद्यान्न लगेगा इसका त्रैमासिक मांगपत्र परिषदीय स्कूलों से मांगा जाता है ।
जिसके आधार पर खाद्य विभाग राशन उपलब्ध कराता है । विकास खण्ड धाता द्वारा इस बार जो मिड डे मील खाद्यान का मांगपत्र उपलब्ध कराया गया है । उसमें मिली खामियों के आधार पर बीएसए शिवेंद्र सिंह ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है । आखिर किन परिस्थितियों में त्रुटिपूर्ण आंकड़े दिए गए । एमडीएम मांगपत्र की नोटिस कुल 45 स्कूलों को जारी की गई है । सम्बंधित को 3 दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया है।
मिड डे मील राशन के मांगपत्र में गड़बड़ी, बीएसए ने मांगा जवाब,mid day meal notice,फतेहपुर जिले की खबर