देश इन दिनों कोविड 19 नावेल कोरोना वायरस की चपेट में है । देश मे नावेल कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है । अब तक देश में 5000 से अधिक संक्रमित लोगो की पुष्टि हुई है ।

Border seal of 15 districts, including capital, orders issued due to Kovid 19 Navel Corona virus

प्रदेश में 332 लोगों की पुष्टि हो चुकी है हालांकि 172 इसमें तबलीगी जमात के लोग भी शामिल हैं ।
कोरोना वायरस के कारण भारत सरकार ने पूरे देश मे 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित किया है ।

लोगों के घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह से रोक है । लोगों को उनकी जरूरत का सामान होम डिलीवरी अथवा डोर टू डोर सर्विस के द्वारा दिया जा रहा है ।

राजधानी समेत 15 जिलों की सीमाएं सील,कोविड 19 नावेल कोरोना वायरस के चलते आदेश जारी,Border seal of 15 districts, including capital,
राजधानी समेत 15 जिलों की सीमाएं सील,कोविड 19 नावेल कोरोना वायरस के चलते आदेश जारी

यूपी सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 15 जिलों की सीमाएं पूरी तरह से लॉक कर दी है ।

नावेल कोरोना वायरस से बचाव से जुड़े सभी प्रयास लगातार जारी हैं । लोगों को हर तरह से जगरूक किया जा रहा है ।

पब्लिक फिगर भी कोरोना वायरस से लोगों को कर रहे जागरूक

टीवी रेडियो पर फिल्मी हस्तियों जैसे अमिताभ बच्चन, राजपाल यादव व गायक कैलाश खेर व खेल की दुनिया से जुड़े क्रिकेट के भगवान (God of Cricket) सचिन तेंदुलकर द्वारा कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है ।

एनडीटीवी के प्राइम टाइम सीनियर पत्रकार रवीश कुमार तो अपने बिहार के लोगों को उनकी मात्र भाषा मे कोरोना से बचाव हेतु 20 सेकंड तक कैसे हाथ को धोना है, इस बारे में फेसबुक पर लाइव होकर बताया है ।