कोरोना वायरस के 8 पोजिटिव मरीज़ के बाद कानपुर में पूरी तरह लॉकडाउन घोषित

कोरोना वायरस covid 19 के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधान मंत्री भारत सरकार ने 25 मार्च से 14 अप्रैल तक का लॉकडाउन पूरे देश में घोषित किया था । इसके बावजूद ज़िले में 8 कोरोना वायरस के रोगी पाए गये हैं । इन आठ लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पोज़िटिव निकला है ।

 8 लोगों में कोरोना पोजिटिव पाए जाए पर कानपुर व घाटमपुर में पूरी तरह से लॉकडाउन घोषित

 ज़िले में और अधिक कोरोना वायरस का संक्रमण न हो इसके लिए ज़िला अधिकारी ने कानपुर नगर व घाटमपुर नगर को पूरी तरह से लॉक डाउन घोषित कर दिया है । यह लॉक डाउन 7 अप्रैल से पूरी तरह लागू कर दिया गया है । इस दौरान सभी संस्थान/दुकाने /इकाई सब बंद रहेंगे । अति आवश्यक सेवाएँ डोर टू डोर वस्तुओं की डिलीवरी चालू रहेगी ।

Corona positive to be found in 8 people, but complete lockdown declared in Kanpur and Ghatampur

 8 लोगों में कोरोना पोजिटिव पाए जाए पर कानपुर व घाटमपुर में पूरी तरह से लॉकडाउन घोषित
दूध की होम डिलीवरी के अलावा डेयरी शॉप्स खुले रहेंगे । किराना स्टोर में होम डिलीवरी के माध्यम से सामान डिलीवर होगा । मेडिकल स्टोर, व अस्पताल, क्लिनिक आदि खुले रहेंगे । नौबस्ता सब्ज़ी मंडी व चकरपुर फल मंडी खुली रहेगी ।कृषि कार्य व आवश्यक वस्तुओं का ट्रांसपोर्ट जारी रहेगा । आवश्यक सेवाओं के कर्मचारियों व बैंक कर्मियों को आने जाने पर पास दिखाना होगा । कुल मिलाकर जब बहुत ही आवश्यक हो तभी घर से निकलें । कोरोना वायरस के बचाव व रोकथाम हेतु जारी एडवाइज़री का पालन करना हम सभी की ज़िम्मेदारी है । तभी हम इस वैश्विक आपदा से उबर पाएँगे ।


और नया पुराने