कोरोना वायरस covid 19 के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधान मंत्री भारत सरकार ने 25 मार्च से 14 अप्रैल तक का लॉकडाउन पूरे देश में घोषित किया था । इसके बावजूद ज़िले में 8 कोरोना वायरस के रोगी पाए गये हैं । इन आठ लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पोज़िटिव निकला है ।
8 लोगों में कोरोना पोजिटिव पाए जाए पर कानपुर व घाटमपुर में पूरी तरह से लॉकडाउन घोषित
ज़िले में और अधिक कोरोना वायरस का संक्रमण न हो इसके लिए ज़िला अधिकारी ने कानपुर नगर व घाटमपुर नगर को पूरी तरह से लॉक डाउन घोषित कर दिया है । यह लॉक डाउन 7 अप्रैल से पूरी तरह लागू कर दिया गया है । इस दौरान सभी संस्थान/दुकाने /इकाई सब बंद रहेंगे । अति आवश्यक सेवाएँ डोर टू डोर वस्तुओं की डिलीवरी चालू रहेगी ।
Corona positive to be found in 8 people, but complete lockdown declared in Kanpur and Ghatampur
दूध की होम डिलीवरी के अलावा डेयरी शॉप्स खुले रहेंगे । किराना स्टोर में होम डिलीवरी के माध्यम से सामान डिलीवर होगा । मेडिकल स्टोर, व अस्पताल, क्लिनिक आदि खुले रहेंगे । नौबस्ता सब्ज़ी मंडी व चकरपुर फल मंडी खुली रहेगी ।कृषि कार्य व आवश्यक वस्तुओं का ट्रांसपोर्ट जारी रहेगा । आवश्यक सेवाओं के कर्मचारियों व बैंक कर्मियों को आने जाने पर पास दिखाना होगा । कुल मिलाकर जब बहुत ही आवश्यक हो तभी घर से निकलें । कोरोना वायरस के बचाव व रोकथाम हेतु जारी एडवाइज़री का पालन करना हम सभी की ज़िम्मेदारी है । तभी हम इस वैश्विक आपदा से उबर पाएँगे ।