कोरोना वायरस के इलाज हेतु एनपीएस का पैसा निकाल सकते हैं PFRDA का परिपत्र देखें

नई दिल्ली - प्राइमरी का मास्टर हिंदी पेंशन समाचार - primary ka master hindi news - नई पेंशन स्कीम के कर्मचारियों के लिए ये खबर राहत देने वाली है । अब कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने पर इलाज के लिए आप नवीन पेंशन योजना से आंशिक धनराशि निकाल सकते हैं ।पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA -Pension Fund Regulatory and Development Authority ने इस विषय में एक परिपत्र भी जारी किया है ।

कोरोना वायरस के इलाज हेतु एनपीएस का पैसा निकाल सकते हैं PFRDA का परिपत्र देखें

परिपत्र के अनुसार भारत सरकार ने फैसले को देखते हुए कोविड 19 नोवेल कोरोना वायरस को माहमारी घोषित किया गया है । यह जानलेवा बीमारी है । अगर किसी कर्मचारी स्वयं अथवा पत्नी,बच्चे, आश्रित माता-पिता आदि के कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर इलाज के लिए एनपीएस का पैसा निकलना चाहता है तो उसे आंशिक निकासी की परमीशन दी जाएगी । यहाँ पर बताते चलें की कोरोना वायरस माहमारी का सारा इलाज सरकार उठा रही है । किसी व्यक्ति के नोवेल कोरोना वायरस से पीड़ित होने पर सरकारी अस्पतालों में उसका इलाज बिलकुल मुफ़्त होता है ।मार्च के अंत तक एनपीएस होल्डर्स कर्मचारियों की संख्या 3।46 करोड़ हो गयी है । अटल पेंशन योजना होल्डर्स की संख्या 2.11 करोड़ है । अटल पेंशन योजना लेने वालों को कोरोना से संक्रमित होने पर आंशिक निकासी की सुविधा नही मिलेगी । PFRDA ने यह स्पष्ट कर दिया है ।कोरोना वायरस महामारी से बचाव व रोकथाम की सतर्कता हेतु भारत सरकार द्वारा डेवलप किया गया Arogya Setu App download करें
कोरोना वायरस के इलाज हेतु एनपीएस का निकाल सकते हैं पैसा
Covid-19 के इलाज के लिए एनपीएस की आंशिक निकासी का PFRDA का परिपत्र