निरीक्षण के दिन कम और अन्य दिन अधिक छात्र संख्या कैसे, हेडमास्टरों से माँगा जा रहा जवाब

बेसिक शिक्षा परिषद कि अधीन प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में मिड डे मील को लेकर हमेशा से शिकायतें होती रही है । बेसिक शिक्षा विभाग में फिर एमडीएम की जाँच को लेकर एक नया आदेश आया है । जिसमें कहा गया है कि प्रायः बेसिक स्कूलों में निरीक्षण के समय छात्रों की संख्या कम पायी जाती है । जबकि अन्य दिनों में उपस्थिति अधिक दर्शायी जाती है । इस सम्बंध में हेडमास्टरों को अब जवाब देना है ।
यह भी पढ़ें - मिड डे मील योजना का इतिहास जाने -  Know the history of mid day meal scheme

निरीक्षण के दिन कम और अन्य दिन अधिक छात्र संख्या कैसे, हेडमास्टरों से माँगा जा रहा जवाब कितना उचित -

आमतौर पर बेसिक स्कूलों में बच्चों की संख्या को लेकर हमेशा से सवाल उठाए जाते रहे हैं । कि शिक्षक एमडीएम में छात्र संख्या में हेरा फेरी करते हैं । एक शिक्षक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हमारे यहाँ गाँव के बच्चे आते हैं जो घरेलू कार्य के समय से स्कूल नही आते हैं । ऐसे बच्चे आम तौर पर स्कूल खुलने से 1 से 3 घंटे तक आते रहते हैं । ऐसे कुछ को तो बुलाने जाना पड़ता है । तब वो बच्चे आते हैं । स्कूल का निरीक्षण अगर स्कूल खुलने के समय हो गया तब बच्चों की संख्या कम रहती है । जबकि निरीक्षण के बाद भी बहुत से बच्चे स्कूल आते हैं ।
बेसिक स्कूलों में निरीक्षण के दिन कम और अन्य दिन अधिक छात्र संख्या कैसे, हेडमास्टरों से माँगा जा रहा जवाब