मानव सम्पदा पोर्टल पर शिक्षक कर्मचारी ऐसे वेरीफाई करें अपना डेटा - primary ka master - Verify self data in manav sampada

मानव सम्पदा - उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग का शिक्षकों व अन्य स्टाफ़ की सेवाओं के बेहतर प्रबंधन हेतु ऑनलाइन पोर्टल है । इस पोर्टल पर आने वाले समय में शिक्षकों के साथ साथ अन्य स्टाफ़ से सम्बंधित मूलभूत सुविधाएँ जैसे -
- √नियुक्ति / कार्यमुक्ति
- √बेसिक शिक्षकों का अवकाश प्रबंधन
- √बेसिक शिक्षकों व शिक्षा मित्रों तथा अनुदेशकों का √ट्रांसफर
- √वेतन व इंक्रीमेंट
- √एसीपी
- √शिकायत प्रबंधन आदि कार्य सम्पन्न होंगे ।
- निम्न विवरण के अनुसार अपनी सेवाकाल सम्बन्धी जानकारी स्व-सत्यापित करना सुनिश्चित करें।
- सबसे पहले मानव सम्पदा की बेवसाइट पर जाएं।
-http://ehrms.upsdc.gov.in
- मानव सम्पदा की बेवसाइट पर Public Window सेक्शन से नीचे Fact sheet (p2)लिंक पर करें।
- यहाँ पर डायरेक्ट 👉
के अन्तर्गत अपना E-HRMS code डालें और view Report बटन क्लिक करें।
- स्क्रीन पर दी हुई जानकारी को चेक करें जैसे- Name, DOB, District name,Current -Posting,DesignationOpen Employee P2 वाले आइकान पर क्लिक करें और नए खुले बिंडो में फाइल को ओपन करें।
- Proforma-2 (p2)फाइल में दिखाये गये समस्त विवरण को चेक करें।
- सब कुछ चेक करने के बाद अंत में आन लाइन फार्म भरें
https://www.surveygizmo.com/s3/5549257/formTजब आपको E-HRMS code नहीं मालूम हो तो अपनाएं यह प्रकिया:
- Advance Search पर क्लिक करें
- मानव सम्पदा पोर्टल पर अपना डेटा वेरीफ़ाई करने के लिए क्लिक करें
primary ka master - Verify self data in manav sampada मानव सम्पदा पोर्टल पर शिक्षक कर्मचारी ऐसे वेरीफाई करें अपना डेटा
👉इस लिंक पर क्लिक कर आप Quick search और Advance Search कर अपना डेटा देख सकते हैं ।
E-HRMS code 
ज्ञात करने के बाद नंबर-1 पूरी प्रकिया करेंगे