अभ्यर्थियों का कहना है कि सेवारत शिक्षकों को अपने नियोक्‍ता से बिना अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) लिए 69000 भर्ती के लिए आवेदन न करने का प्रावधान होना चाहिए ताकि सीटें खराब न हो। चूंकि समान ग्रेड पे के
लिए एनओसी मिलती ही नहीं है इसलिए 68500 में चयनित शिक्षक नई भर्ती में आवेदन नहीं कर सकेंगे। शासन को चाहिए की उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन में यह अवश्य पूछा जाए कि वह किसी सरकारी अथवा गैर-सरकारी, निकाय संस्था आदि में सेवारत है या नहीं। जैसा केंद्र सरकार की सभी व राज्य सरकार की
अन्य सेवाओं के लिए आवेदन करने के लिए यह कॉलम अनिवार्य रूप से अंकित होता है । अनावश्यक विवाद उत्पन्न न हो इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग को भी चाहिए वह अपने आवेदन में यह विवरण अवश्य मांगे।