प्रयागराज। प्रदेश के एक उच्च स्तरीय अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता की ओर से बेसिक शिक्षा परिषद की सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर एफ आई आर दर्ज करने की मांग संबंधी खबर
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शुक्रवार को दिनभर हड़कंप मचा रहा। वायरल खबर में शिक्षक भर्ती परीक्षा में धांधली व्याप्त होने का आरोप लगाते हुए यह भी दावा किया गया है कि सामाजिक कार्यकर्ता के पास इससे जुड़ तमाम सबूत भी हैं और उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर भी दी है। हालांकि इस मामले में कर्नलगंज इंस्पेक्टर अरुण कुमार त्यागी किसी तरह को तहरीर मिलने को बात से इनकार करते रहे।